दिल्ली के द्वारका इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस फिलहाल मौके पर ही मौजूद है. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन बदमाशों ने 2 दिन पहले बाबा हरिदास नगर में कार सवार की गोली मारकर हत्या की थी. गैंगवार की वजह इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
हालांकि जानकारी के अनुसार एनकाउंटर साइट पर सिनियर अफ़सर पहुंच रहे हैं. दिल्ली के द्वारका डिस्ट्रिक्ट के झड़ौदा कला नाले के पास ये मुठभेड़ हुई. पुलिस के मुताबिक पहले से बदमाशों की पहले से जानकारी थी, जिसके बाद ट्रैप लगाकर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की गई. लेकिन अपने आपको पकड़ा जाता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया.
