धनतेरस पर अगर सोना चांदी के गहने खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सुनहरा अवसर है। इस समय सोना और चांदी की कीमत में कमी आई है। आज सप्ताह के पहले दिन सोना के दाम में 340 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 410 रुपये प्रति किग्रा की कमी आई है। आज धनतेरस से एक दिन पहले दोनों कीमती धातुओं के दाम में कमी आई है। सोना—चांदी की कीमत में कमी का असर गहनों पर पड़ेगा।
धनतेरस और दीपावली पर तेज डिमांड के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। मेरठ बुलियन मार्केट में आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 48,760 रुपये तक पहुंच गया। 10 ग्राम गोल्ड का रेट 340 रुपये गिरकर 48,4760 रुपये पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिली है। चांदी का रेट 410 रुपये गिरकर 66,060 रुपये रही। मेरठ बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ने आज के सोने चांदी के रेट जारी कर दिये हैं।
