महराजगंज में प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में प्रभारी मंत्री ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता दिखाएं और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों व शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई करें।
प्रमुख बिंदु और निर्देश
- पीएम सूर्यघर योजना के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए बताया गया कि जनपद के लगभग 25 अधिकारी और कर्मचारी इस योजना के लिए आवेदन कर चुके हैं।
- बड़हरा महंथ स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर तक जाने वाली सड़क के निर्माण का निर्देश।
- विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि बिजली की कटौती रोस्टर के अनुसार हो और उसकी जानकारी आमजन को पहले से उपलब्ध कराई जाए।
- किसान सम्मान निधि के तहत शेष ई-केवाईसी कार्य को शीघ्र पूरा कराने के लिए बीडीओ द्वारा सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
- जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रचार-प्रसार तेज करने और पुरातात्विक स्थलों पर स्थायी निर्माण से पहले विशेषज्ञ संस्थाओं से परामर्श लेने का निर्देश।
- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों के लिए वृहद प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और सदर ब्लॉक में बनी दुकानों को समूहों को आवंटित करने का निर्देश।
- स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 की समीक्षा करते हुए सामुदायिक शौचालयों की संचालन व्यवस्था स्वयं सहायता समूहों को देने और वहां रोशनी व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश। व्यक्तिगत शौचालयों के रेट्रोफिटिंग कार्य को समय पर पूर्ण करने और आकस्मिक जांच के लिए जिला टास्क फोर्स सक्रिय करने के निर्देश।
- स्वास्थ्य और आयुष विभाग को निर्देश दिया गया कि अवैध अस्पतालों व डायग्नोस्टिक सेंटर्स पर कठोर कार्रवाई करें। आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की जाए ताकि मरीजों का आर्थिक शोषण न हो।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंबुलेंस आवंटन सुनिश्चित करने और शिक्षा विभाग को “स्कूल चलो अभियान” प्रभावी तरीके से संचालित करने के निर्देश।
- अवैध और बिना मान्यता के स्कूलों को बंद कराने के लिए कार्रवाई करने को कहा गया।
- वन विभाग को वन क्षेत्र में निर्माणाधीन मार्गों में तेजी लाने और दर्जनिया ताल के टिकट दर में कटौती के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश।
- जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराए जाने पर जोर।
- जनपद में नवाचारों को बढ़ावा देने, नए विचारों वाले उद्यमियों को सहयोग देने और पर्यटन, कृषि, एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
- सभी विभागों को निर्देशित किया गया कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में जनपद की प्रभावशाली भागीदारी सुनिश्चित करें और इसके लिए कार्ययोजना बनाएं।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, विधायक सिसवा प्रेमसागर पटेल, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, डीएफओ निरंजन सुर्वे सहित सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत में प्रभारी मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया।


