आईटी एक्ट : गूगल ने अपनी नयी रिपोर्ट में कहा कि उसे भारत में रह रहे व्यक्तिगत यूजर्स से 26,087 शिकायतें मिलींl कंपनी ने इसके आधार पर 61,114 सामग्रियों को अपने मंच से हटायाl गूगल ने नवंबर महीने में भारत में अपने प्लेटफॉर्म से 61,114 आपत्तिजनक सामग्री यूजर्स की 26,087 शिकायताें के आधार पर हटाई। नए आईटी एक्ट के तहत जारी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में उसने बताया कि अपने ऑटोमेटेड डिटेक्शन सिस्टम के जरिए भी 3,75,468 सामग्री हटाई गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार अक्तृबर में उसे 24,569 शिकायतें मिली थीं, जिनके आधार पर 48,594 सामग्री हटाई थी। लेकिन एक ही महीने बाद इनमें तेज इजाफा हुआ है। भारत में मई से लागू हुए नए आईटी नियमों के अनुसार गूगल सहित 5 लाख से अधिक यूजर संख्या वाले सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए ऐसी रिपोर्ट जारी करना अनिवार्य किया गया है।
शिकायत हटाया कंटेंट
कॉपी राइट 60387
ट्रेडमार्क 535
छल-कपट 131
अदालत के आदेश 56
अश्लील सामग्री 5