*दिनांक- 21.06.2024*
*जनपद महराजगंज*
*—————————————-*
🧘♂️ *”अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस”*🧘♂️
➡️अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम महराजगंज में बृहद योग शिविर का हुआ आयोजन, योग शिविर में जनपद के नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा किया योगाभ्यास ।

आज दिनांक 21.06.2024 को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें योग शिविर के माध्यम से लोगों को योग के महत्व के बारे में जागरुक किया जा रहा है । इस अवसर पर आज स्पोर्ट स्टेडियम महराजगंज में बृहद योग शिविर का आयोजन किया गया।


योग शिविर में मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव राजस्व, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन- श्री पी. गुरु प्रसाद, जिलाधिकारी श्री अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आतिश कुमार सिंह एवं एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा सहित जनपद के अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। योग शिविर में योगाचार्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के योग एवं प्राणायाम के बारे में जानकारी दी गई साथ ही शरीर को स्वस्थ रखने हेतु उनका अभ्यास भी कराया गया।


कार्यक्रम में सभी लोगों को योग के महत्व के बारे में बताया गया कि योग को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करने से न केवल शारीरिक रूप से अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं बल्कि स्वयं को मानसिक तनाव से भी दूर रखा जा सकता है । इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर पुलिस कर्मियों द्वारा योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर योगाभ्यास किया गया।

