काशी विश्वनाथ धाम: पीएम मोदी ने किया विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण कर दिया है। 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण रेवती नक्षत्र में हुआ। इसके साथ ही अब यह आम लोगों के लिए भी खोल दिया गया l
श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग ही रूप और अंदाज में नजर आए। पीएम मोदी ने धाम परिसर में सोमवार को बड़े सम्मान के बाद कायाकल्प में लगे मजदूरों के साथ पंगत में बैठकर भोजन भी किया। काशी विश्वनाथ में प्रधानमंत्री के इस अंदाज से ऊंची-नीच और छोटे-बड़े वर्ग के बीच खाई भी पटती नजर आई।
मजदूरों पर पुष्पवर्षा, साथ में फोटो सेशन, अपने भाषण के दौरान उनका जिक्र और फिर भोजन करके उन्होंने जनमानस को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने कारीगर-मजदूरों के साथ भोजन कर उन्हें अपनी बराबरी का दर्जा देने की कोशिश की।
वाराणसी से सांसद और प्रधानमंत्री मोदी के इस सत्कार और सम्मान से कारीगर और मजदूर भी गदगद दिखे। पंगत में भोजन करने वालों में न सिर्फ मजदूर बल्कि सफाई कर्मचारी और अन्य कार्यों में जुटे कर्मचारी भी शामिल रहे।
भोजन करने से पहले पीएम मोदी ने मजदूरों पर फूल भी बरसाए थे। अपने संबोधन में भी पीएम मोदी ने मजदूरों को खासतौर पर श्रेय दिया। कहा कि मैं आज हर उस श्रमिक भाई-बहनों का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिनका पसीना इस इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है।
कोरोना के इस विपरित काल में भी उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया। भोजन में चावल, दाल, रोटी, सब्जी, कढ़ी और रायता परोसा गया। इसके साथ ही मिठाई के रूप में मेवे से बना लड्डू सभी को दिया गया।