देश की फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की दो डोज वाली कोविड वैक्सीन को तीसरे फेज के ट्रायल की मंजूरी मिल गई है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने ZyCoV-D की दो डोज वाली वैक्सीन के तीसरे फेज ट्रायल की अनुमति दी है. इस बात की जानकारी फार्मा कंपनी की तरफ से दी गई है. ZyCoV-D पहली डीएनए वैक्सीन है.
ZyCoV-D को पहले ही 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों में इमरजेंसी यूज की अनुमति दी जा चुकी है. बच्चों को जो वैक्सीन लगाई जाएगी वो तीन डोज की है. बीते 20 अगस्त को DCGI ने तीन डोज वाली वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी.
