प्रियंका चोपड़ा पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में रहीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपने नाम के आगे से जोनस हटा दिया था, जिससे लोगों ने निक जोनस के साथ उनकी शादी में बिखराव के अनुमान लगा लिये। हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं थी। प्रियंका अब ग्लोबल सेलेब्रिटी के तौर पर अपनी पहचान दर्ज करवा रही हैं।
ऐसे में अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में उनका स्टाइलिश और बिंदास अंदाज सामने आता है। प्रियंका अपने फैशन के लिए सराही जाती हैं तो कुछ मामलों में यूजर्स ट्रोल भी कर देते हैं। प्रियंका हाल ही में ब्रिटिश काउंसिल के फैशन अवॉर्ड समारोह में शामिल हुईं, जिसके लिए उन्होंने रिचर्ड क्विन की फ्लोरल जम्पसूट जैसी ड्रेस चूज की। इस ड्रेस में प्रियंका की खूब तारीफ की जा रही है।