देश में गणेश चतुर्थी का त्यौहर धूमधाम से मनाया जाता है। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी गणपति बप्पा को अपने घर लाने की तैयारी कर रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी अपने परिवार के साथ धूमधाम से गणेश चतुर्थीं मनाते हैं। लेकिन इस बार सलमान खान अपने परिवार के साथ गणेश उत्सव का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसकी वजह सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में विदेश में है।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान का परिवार हर साल की तरह इस साल भी भगवान गणेश को डेढ़ दिन के लिए घर में स्थापित करेगा लेकिन सलमान इस पूजा का हिस्सा नहीं होंगे। क्योंकि सलमान फिल्म की शूटिंग बायो बबल के अंतर्गत कर रहे हैं।