Uttar Pradesh

महाराजगंज सिसवा विधानसभा क्षेत्र के लोहे पार चौराहे पर विजिलेंस से बता कर सिपाही सदरे आलम ने व्यक्ति को ब्लैकमेल कर ₹50000 रिश्वत मांगे, पीड़ित सोनू मद्धेशिया

महाराजगंज सिसवा विधानसभा क्षेत्र के लोहे पार चौराहे पर विजिलेंस से बता कर सिपाही सदरे आलम ने व्यक्ति को ब्लैकमेल कर ₹50000 रिश्वत मांगे, पीड़ित सोनू मद्धेशिया जोकि चौराहे पर अपने घर में दुकान चलाता है से कामर्शियल कनेक्शन ना होने का हवाला देकर सिपाही सदरे आलम ने पीड़ित से मामले को दबाने के लिए ₹50000 रिश्वत के रूप में मांगे और फिर बाद में मामला 15000 पर फाइनल हुआ!

VIDEO LINK : महाराजगंज सिसवा विधानसभा क्षेत्र के लोहे पार चौराहे पर विजिलेंस से बता कर सिपाही सदरे आलम ने व्यक्ति को ब्लैकमेल कर ₹50000 रिश्वत मांगे, पीड़ित सोनू मद्धेशिया    https://youtu.be/Tkk4w9XRCcg

मामले को पीड़ित ने हमारे चैनल को बताया और हमारे चैनल के स्टिंग के दौरान पीड़ित से रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाकर भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्टाचार को बेनकाब करने की कोशिश की गई

Most Popular