महराजगंज:थाना घुघली क्षेत्र अंतर्गत पटखौली के पास जंगल में मंगलवार रात्रि (07 अक्टूबर 2025) को एक व्यक्ति का जला हुआ शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर उच्चाधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
जांच के दौरान शव की शिनाख्त सोमनाथ पुत्र घनश्याम मोदनवाल (उम्र 23 वर्ष), निवासी थाना खड्डा, जनपद कुशीनगर के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है। प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम विभिन्न पहलुओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
