
महराजगंज में पुलिस ने तस्करी रोकथाम अभियान के तहत 06 बोरी भारतीय यूरिया खाद, दो मोटरसाइकिल और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देश पर और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नौतनवा के मार्गदर्शन में थाना नौतनवा पुलिस टीम ने 10 अगस्त 2025 को दोपहर 12:30 बजे आईटीआई कॉलेज सम्पतिहा के पास चेकिंग के दौरान कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आसिफ खान (25) पुत्र औरंगजेब खान, निवासी शेख फरेन्दा, थाना सोनौली, और मोहम्मद इरफान (23) पुत्र मेराज अली, निवासी ग्राम विशुनपुर फुलवरिया, थाना पुरन्दरपुर, के रूप में हुई। इनके पास से मोटरसाइकिल नंबर UP53W6610 व UP56M1202 और 06 बोरी भारतीय यूरिया खाद बरामद की गई।
मामले में कस्टम अधिनियम की धारा 113 के तहत कार्रवाई करते हुए बरामदगी को कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।
गिरफ्तारगी व बरामदगी में उपनिरीक्षक मनीष कुमार, कांस्टेबल शैलेन्द्र मौर्या और कांस्टेबल सुनील यादव शामिल रहे।
