यूपी: स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के
तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास, 5 कालिदास मार्ग पर तिरंगा फहराया। इसके बाद सीएम ने सेल्फी ली। साथ ही यूपी के आम जनमानस से भी अपील की कि सभी अपने घर पर देश की शान तिरंगा फहराएं।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि हमारी एकता, अखंडता, संप्रभुता और आन-बान-शान का प्रतीक, हमारा तिरंगा, हर घर तिरंगा फहराएंगे। जय हिंद।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस वर्ष भी देश में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जुलाई को 112वीं ‘मन की बात’ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत नागरिकों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की थी।
