यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश में रविवार को पांचवें चरण का मतदान भी कुछ घटनाओं और ईवीएम में खराबी के बीच संपन्न हो गया। इस चरण में अब तक का सबसे कम 57.26 फीसदी मतदान हुआ। 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान के साथ ही डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इस चरण में सबसे कम मतदान प्रयागराज की इलाहाबाद उत्तरी सीट पर 39.56 फीसदी और सबसे अधिक बाराबंकी जिले की जैदपुर सीट पर 70.35 फीसदी हुआ।
पांचवे चरण में अब तक सबसे कम मतदान हुआ। इस चरण में 54.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस चरण में डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। पांचवे चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा जिले की 61 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ।
इस चरण में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल नंदी, मोती सिंह, मुकुट बिहारी वर्मा के पुत्र गौरव वर्मा, रमापति शास्त्री, पूर्व मंत्रियों में अरविंद सिंह गोप, तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय, फरीद महफूज किदवई, रघुराज प्रताप सिंह, प्रमोद तिवारी की बेटी अराधना मिश्रा, कृष्णा पटेल, पल्लवी पटेल समेत डेढ़ दर्जन से अधिक दिग्गजों की किसमत का फैसला 10 मार्च को होगा।
गत दो विधानसभा चुनावों का तुलनात्मक वोटिंग प्रतिशत
जिला 2022 2017
अमेठी 55.86 56.59
अयोध्या 58.01 60.89
बहराइच 54.60 58.67
बाराबंकी 54.65 67.42
चित्रकूट 59.64 60.61
गोंडा 54.76 57.54
कौशांबी 57.01 56.95
प्रतापगढ़ 52.65 55.84
प्रयागराज 53.07 54.13
रायबरेली 56.60 56.63
श्रावस्ती 57.24 63.19
सुल्तानपुर 54.99 57.48