सन्दीप मिश्रा, रायबरेली। शहर में एक तरफ नगर पालिका परिषद साफ-सफाई की बात कहती है तो वहीं हल्की फुल्की बरसात भी भीषण दुर्घटना को अंजाम देने के लिए तैयार रहती है। कुछ ऐसा ही मामला आज इंदिरा नगर मोहल्ले में देखा गया । जहां एक बिजली के खंबे में उतर रहे करंट की चपेट में आकर एक साँड़ ही मौत हो गई। स्थानीय सभासद पूनम तिवारी की सूचना पर जब विद्युत आपूर्ति बाधित कर बिजली कर्मियों द्वारा खंभे से आ रहे करंट को दूर करने का प्रयास किया गया। तो खम्बा ही टूट कर झुक गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सीधा करके उस पर चढ़े बिजली कर्मी को किसी तरह उतारा गया । अन्यथा एक गोवंश की मौत के साथ एक बिजली विभाग के कर्मचारी को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता। खुद सभासद पूनम तिवारी का कहना है कि वार्ड में स्थित बहुत ही भयावह बनी हुई है और कोई सुनने वाला नहीं है।
-पूनम तिवारी सभासद