मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: थाना सिन्दुरिया पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-
अभियुक्त हरिनाथ यादव पुत्र भगवन्त निवासी मिठौ टोला हरतोड़वा थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज के यविरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 – निल/ 23 धारा 3/4  गुण्डा एक्ट अधिनियम में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।