Politics

यूपी विधानसभा चुनाव: रामपुर में अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, बोले-भैंस-बकरी चोरी के आरोप में आजम खां जेल में, जीप से किसानों को कुचलने वाले बाहर

यूपी विधानसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में मतदान के लिए दिग्गज नेताओं का प्रचार अभियान बहुत जोरों- शोरो पर है। इसी क्रम में शुक्रवार को अखिलेश यादव रामपुर में रहे और यहां के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया।

उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के केमरी और मिलक विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद में जनसभा की तो रामपुर शहर, चमरौआ और स्वार विधानसभा क्षेत्र में विजय रथ से भ्रमण कर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार रही।

उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर टेबलेट-स्मार्टफोन वितरण को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को टेबलेट-स्मार्टफोन नहीं मिला जबकि सपा सरकार के लैपटॉप अब तक चल रहे हैं। उन्होंने कहा किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में स्मारक बनाने और परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने, बिलासपुर क्षेत्र में पीलाखार नदी पर पुल बनाने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की बात कही।

उन्होंने सपा सांसद आजम खां पर दर्ज मुकदमों को झूठा बताते हुए कहा कि किताब, भैंस और बकरी चोरी जैसे आरोपों में आजम खां आज भी जेल में हैं और जीप से किसानों को कुचलने का आरोपी बाहर आ गए हैं। कहा कि भाजपा आजम खां की ही नहीं, बल्कि उनकी शिक्षा और विकास वाली सोच की भी विरोधी है। आजम खां बाहर होते तो चुनाव प्रचार दूसरे तरीके से होता।

Most Popular