Politics

BREAKING NEWS: बाबुल सुप्रियो ने किया राजनीति छोड़ने का ऐलान, जानें वजह

केंद्र सरकार में मंत्री रहे बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया है. बाबुल सुप्रियो ने अपनी संसदीय सीट से इस्तीफा देने का भी ऐलान किया है. बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने का ऐलान अपने उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डालते हुए राजनीति छोड़ने का ऐलान किया. बता दें कि सुप्रियो केंद्र सरकार में मंत्री थे. हाल ही में उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया गया था.

बाबुल सुप्रियो ने राजनीति छोड़ने की बात कहते हुए पोस्ट में लिखा कि अलविदा, मैं किसी और पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहा हूं. मुझे टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई किसी ने भी नहीं बुलाया है. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. समाज की सेवा करने के लिए राजनीति की ज़रूरत नहीं है. बाबुल सुप्रियो ने कहा- मुझे जो सरकारी आवास दिया गया है, अब मैं वो भी छोड़ने जा रहा हूं. मैं लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं.

Most Popular