Other states

BREAKING NEWS: आईवीएफ तकनीक से महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म, 8 साल से नहीं थी कोई संतान

दिल्ली के एक अस्पतला में एक महिला ने चार बच्चों को जन्म दिया है। अस्पातल के अधिकारियों ने बताया कि शादी के आठ साल तक महिला की कोई संतान नहीं थी।उन्होंने एआरटी जैसी प्रक्रिया भी अपनायी थी लेकिन सफलता नहीं मिली। आईवीएफ क्लीनिक के डॉक्टरों ने कहा कि महिला और उसके पति ने बच्चे की आस छोड़ दी थी। परन्तु दंपत्ती ने आईवीएफ पद्धति का सहारा लिया और आज उनकी चार संतानें हैं।

अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि 32 वर्षीय महिला ने तीन लड़कों और एक लड़की को जन्म दिया है, वे सभी स्वस्थ हैं और अब घर पर लौट चुके हैं।

‘सीड्स ऑफ इन्नोसेंस’ की निदेशक और सह-संस्थापक डॉ. गौरी अग्रवाल ने कहा कि क्लीनिक आने से महिला आईयूआई के चार चक्र से गुजर चुकी थी। जब जांच की गई तो पता चला कि एंटी मुलेरियन हार्मोन (एएमएच) का स्तर कम था ऐसे में आईवीएफ की जरूरत थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top