Kalyan Singh Health News: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की हालत अस्थिर है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक उनके स्वास्थ्य की पल-पल निगरानी कर रही है। मंगलवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनसे मुलाकात कर हाल चाल जाना।
BREAKING NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबीयत अस्थिर, सोमवार रात के बाद साढ़े 10 बजे फिर से दी गई ऑक्सीजन
एसजीपीजीआई की ओर से मंगलवार सुबह साढ़े 10 दस बजे जारी किए गए स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक कल्याण सिंह की हालत स्थिर नहीं है। शनिवार शाम को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद कल्याण सिंह की ‘ऑक्सीजन थेरेपी’ शुरू की गई। सांस लेने में तकलीफ और बढ़ने पर रविवार शाम से उन्हें ‘नॉन इनवेसिव वेंटीलेशन’ पर रखा गया हैl
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब तक कई बार उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल जा चुके हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उनका हालचाल जाना। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनसे मिल चुके हैं, राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर 21 जुलाई को लखनऊ पहुंच रहे हैं। लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश वर्मा व मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि राजनाथ सिंह बुधवार को 10.35 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। मल्टी लेवल पार्किंग के सामने स्थापित स्व. लालजी टंडन की प्रतिमा का प्रात: 11 बजे अनावरण करेंगे। इसके बाद एसजीपीजीआई में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कल्याण सिंह से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। इसके बाद दोपहर में ही एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे l
