Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: मथुरा में दिनदहाड़े लूट से फैली सनसनी, चौकी से 50 मीटर दूर ही चांदी व्यापारी से एक करोड़ पांच लाख लूटे

यूपी: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार सुबह दिनदहाड़े लूट से सनसनी फैल गई बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी को दिनदहाड़े लूट लिया। लूट की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शहर के मंडीरामदास की गली रामपाल निवासी राहुल अग्रवाल पुत्र राजकुमार अग्रवाल चांदी व्यापारी हैं। सोमवार की सुबह राजकुमार का चचेरा भाई अंकित बंसल निवासी गणपति एंक्लेव, सरस्वती कुंड एक करोड़ पांच लाख रुपये स्टेट बैंक में जमा कराने के लिए स्कूटी से निकला था।

बाग बहादुर चौकी से 50 मीटर दूर बाइक सवार नकाब पहने हुए (नकाबपोश) लुटेरों ने अंकित से मारपीट कर बैग छीन लिया और  वंहा से भाग गए। दिनदहाड़े शहर के पॉश इलाके में हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह समेत अफसर भी पहुंच गए। फिलहाल पुलिस अंकित से जानकारी ले रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। जिससे कुछ पता चल सके l

Most Popular