Health

BREAKING NEWS: कोरोना की दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर, कोविड टीकाकरण को लेकर बदला ये नियम

गोरखपुर: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को टीकाकरण को लेकर पत्र जारी किया है। बताया है कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज लगना जरूरी है। तभी प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द दूसरी खुराक लगवाने की जरूरत है। कोरोना की दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है। अब उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज वालों के लिए निर्धारित कर दिया गया है। के

इस दिन केवल दूसरी डोज वालों को मौका दिया जाएगा। सुबह 9 से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे। 11 बजे के बाद सीधे बूथों पर पहुंचने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगाई जाएगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नीरज पांडेय ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन दिनों में भी दूसरी डोज वाले अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। लेकिन शनिवार को स्पेशल केवल दूसरे डोज वाले लोगों को ही टीका लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि दोनों डोज लेने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें।

Most Popular