हरिद्वार में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत मामले में जांच कर रही CBI ने लगभग साढ़े सात घंटे तक आनंद गिरि से उनके आश्रम में पूछताछ की। आनंद गिरि की निशानदेही पर आश्रम से प्रिंटर, लैपटॉप, आईफोन सीसीटीवी की डीबीआर और दस्तावेज बरामद किए हैं। बरामद साक्ष्य को CBI सील करके अपने साथ ले गई है और अब उनकी फारेंसिक जांच होगी।
गौरतलब है कि हरिद्वार में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि का श्यामपुर कांगड़ी गाजीवाली में आश्रम है। आनंद गिरि को नरेंद्र गिरि की मौत मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 20 सितंबर 2021 गिरफ्तार किया था। मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण इसकी जांच CBI को सौंप दी गई।
