महराजगंज
सिंदुरिया
कोतवाली थाना क्षेत्र के पनेवा पनेई निवासी शमशेर आलम पुत्र नूरआलम ने तहरीर देकर बताया है कि मैं दिव्यांग हूं।अपने ही गांव के जमालुद्दीन पुत्र नजरल्ली को जमीन के लिए एक लाख दस हजार रुपये दिया था। लेकिन मुझे नही जमीन दिया और नही पैसे वापस कर रहा है। तब मेरे द्वारा सम्बन्धित चौकी पर तहरीर दिया और दोनो पक्षों मे समझौता हुआ कि 15 जुलाई तक या तो पैसा देगे और नही जमीन रजिस्ट्री कर दूंगा। समय बीतने के बाद जब मै पैसा मांगने गया तो हमारे ही गांव ही सुग्रीव व शमशेर आलम उल्टे मुझे ही उल्टे मुकदमा मे फसाने की धमकी देने लगे और कहे पैसा भूल जाओ। इस संदर्भ मे कोतवाली प्रभारी मनोज राय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है।