महराजगंज
विश्व हिंदू महासंग ने 12 सितम्बर को पूज्य संत अवेधनाथ के पूर्ण तिथी पर प्रदेश व मण्डल पदाधिकारियों एवं प्रदेशमंत्री राजन जायसवाल व सम्भाग प्रभारी दिग्विजय किशोर शाही द्वारा श्रंद्धाजली सभा समाप्त होने पर जिले के पदाधिकारियों पर चर्चा किया जिसमे जिलाध्यक्ष ने बताया कि कुछ पदाधिकारी गलत कार्यो मे संलिप्त है। इससे प्रदेश मंत्री सम्भाग के संतुष्ति पर जिला प्रभारी एवं अध्यक्ष द्वारा संतोष पाण्डेय उर्फ संतोषनाथ गिरी धर्माचार्य प्रकोष्ठ प्रदेश मंत्री निवासी बैकुण्ठपुर वार्ड नम्बर नौ हाल मुकाम सेमरहना तथा ब्रहमानंद गुप्ता पुत्र रामानंद गुप्ता निवासी टीकर परसौनी को विश्व हिंदू महासंग के सभी पदो एवं दायित्यो से हटाया जा रहा है।