✅ *-थाना कोठीभार पुलिस ने बिहार निवासी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
✅ *ई-रिक्शा एजेंसी संचालक ने दर्ज कराया था अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा*
✅ *-शातिर ने 4588390 रूपये की RTGS स्लिप संचालक को सौंपी थी*
महराजगंज:- ई रिक्शा एजेंसी संचालक को फर्जी RTGS दिखाकर शातिर तीन ई रिक्शा व लोडर ले गया। RTGS के फर्जी होने का पता एजेंसी संचालक को तब लगा जब वह पैसा निकालने बैंक पहुंचा। खुद के साथ हुए धोखे की रिपोर्ट एजेंसी संचालक ने थाना कोठीभार में दर्ज कराई। जांच करते हुए पुलिस ने लाखों की धोखाधड़ी करने वाले शातिर को दबोच लिया। पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
घटनाक्रम के मुताबिक मुकेश जायसवाल पुत्र अनिल जायसवाल निवासी प्रेस चित्र मन्दिर रोड, सिसवा बाजार ने पुलिस को बताया कि उसका प्रतिष्ठान Riband Elecpic PVT.LTD, जो कि जैनी छपरा सिसवा बाजार में संचालित है। जो ई- रिक्शा निर्माण / विक्रय करता है। 28 अगस्त को पटना (बिहार) निवासी आदर्श कुमार पुत्र चिंतामणि पाण्डेय जो बगहां के वार्ड नं. 31 रतनमाला बगहा वेस्ट चंपारण में कपिल देव मोटर्स के नाम से दुकान संचालित करता है। जिसने मुकेश से संपर्क कर मेरे ब्राडं रिबैंड ई-रिक्सा के बिक्री की इच्छा प्रकट की। कुछ टेलीफोनिक वार्तालाप के पश्चात आदर्श कुमार पुत्र चिंतामणि पाण्डेय C-113 रजनीगंधा अपार्टमेंट, कुर्जी सदाकत आश्रम के पास, पटना, बिहार हमारे प्रतिष्ठान पर 28/08/24 दिन बुधवार को दिन में 3 बजे आये। ई- रिक्सा पसंद करने के पश्चात इन्होंने पेमेंट के रूप में 4588390.00 रूपये का RTGS जिसका Ref id 424116612422 ऑनलाइन के माध्यम से किये, जिस पर विश्वास करके मुकेश ने उन्हें 3 ई-रिक्सा तथा 1 ई-लोडर e invoice करके सौंप दिया। दूसरे दिन बैंक से पता चला की यह RTGS स्लिप फर्जी तथा स्क्रीनशॉट कूट रचित है। जब क्रेता के मोबाइल पर संपर्क करके बैंक की स्थिति से अवगत कराया गया तथा भुगतान की मांग की गई तो क्रेता भुगतान करने में आनाकानी करने लगा। मामले में थाना कोठीभार पर मु0अ0सं0 318/24 धारा 319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/316 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने मामले का जल्द से जल्द अनावरण के आदेश दिये इस पर थाना कोठीभार पुलिस ने अभियुक्त आर्दश कुमार पुत्र चिन्तामणि पाण्डेय निवासी वार्ड नं0 31 रतनमाला थाना बगहा जिला पश्चिमी चम्पारन बिहार को उसके शोरूम रतनमाला बगहा पश्चिमी चम्पारन बिहार से ई-रिक्शा व ई लोडर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।