पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल।।
By
Posted on

Reporter- Ravi Pathak
सिद्धार्थ नगर
पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल।।
रोडवेज तिराहे के पास लडक़ी हुई बेहोश होकर गिरी सड़क पर ।।
सिपाही अखिलेश राय ने तुरंत पहुँचकर टम्पो में बैठाकर पहुँचाया अस्पताल।।
इलाज के बाद लड़की को परिवार वाले ले गए घर।।
बाँसी कोतवाली पुलिस की हो रही प्रशंसा।।