Uttar Pradesh

चार दिन पहले हुई निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

✍️ विकास शुक्ला
     रूदौली- अयोध्या

5 दिन पहले हुई हत्या में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खुलासा कर दिया है तथा उक्त घटना में लिप्त अपराधियों को हत्या व अन्य धाराओं में पाबंद करते हुए जेल की राह दिखा दी है मामला  रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बनगवा गांव का है जहां विगत 14 तारीख को गन्ने के खेत में एक युवक की हत्या करके लाश फेंक दी गई थी पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी थी पुलिस की जांच में मृतक की चाची ही हत्या की मुख्य सूत्रधार निकली।पुलिस की जानकारी के अनुसार मृतक युवक बिहार के चंपारण का निवासी था जो अपनी चाची के घर रूदौली कोतवाली के बनगवा गांव आया था। पता चला है कि मृतक युवक का अपनी चाची के साथ अवैध संबंध था और उसी अवैध संबंध से पीछा छुड़ाने के लिए युवक की चाची ने अपने बहन के प्रेमी  व प्रेमी के भाई साथ मिलकर युवक की फावड़ा व खुरपी से हत्या कर दी और लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया था। पुलिस द्वारा की गई कड़ाई में हत्यारे टूट गए और उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने हत्या में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Most Popular