Maharajganj

महाराजगंज: नहर में गिरा अधेड़ व्यक्ति को ढूंढ़ती एस डीआर एफ टीम

महाराजगंज
सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के बसंतपुर खुर्द निवासी 55 वर्षीय सुकई गुप्ता पुत्र हरिनारायण गुप्ता सोमवार को बसंतपुर खुर्द गांव के पश्चिम स्थित देवरिया शाखा नहर में शाम चार बजे अचानक गिर गया। ग्रामीणों ने घटना को देख शोर मचाया, लेकिन तब तक वह नहर के गहरे पानी में डूब चुका था। जिसको आज दिनांक मंगलवार को सुबह नौ बजे से एस डी आर एफ की टीम पंकज तिवारी के नेतृत्व में देवरिया शाखा नहर में बसंतपुर खुर्द नहर के पूल से पडवनियां फाटक होते हुए पडरीफाल लगभग पांच किलोमीटर शाम छः बजे तक डूंडा गया।लेकिन कही पता नही चला।टीम प्रभारी पंकज तिवारी बताया कि इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है। निर्देश मिलने पर कल फिर ढूंढा जायेगा।टीम में अनिकेत शर्मा, जयनाथ, नितिन, सुधांशु,अजय सिंह और सिंदुरिया थाना की पुलिस मौजूद रही।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top