यूपी का मौसम: उत्तर प्रदेश में मानसून जाते-जाते भी मेहरबान है, यूपी में मानसून अपने पूरे प्रभाव के साथ छाया हुआ है। बुधवार की शाम राजधानी लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान लगाया है। आने वाले कुछ दिनों में कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले तीन-चार दिनों तक देखने को मिलेगा।

जानकारी के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बुधवार को भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए उत्तराखंड से सटे जिलों बरेली, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद व रामपुर आदि में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिमी यूपी और मध्य प्रदेश से सटे विभिन्न इलाकों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।

बारिश का यलो अलर्ट जारी
संतकबीरनगर, बस्ती, बांदा, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फररनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया व आसपास।

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र के यूपी की ओर खिसकने से यूपी के अधिकांश जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इस बीच 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *