Uttar Pradesh

आगरा में दर्दनाक हादसा: करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, बारिश में टूटकर गिरा बिजली का तार

आगरा: आगरा के सदर क्षेत्र के दुर्गा नगर में शुक्रवार रात को दुर्गा नगर निवासी मनोहर लाल (50) पुत्र भूपेंद्र (22) के साथ लोडर टेंपो चलाते थे। शुक्रवार रात को वह टेंपो लेकर घर आ रहे थे। इस दौरान तेज बारिश भी आ रही थी। घर से दस मीटर की दूरी पर एक घर की बिजली सप्लाई का तार टूटकर टेंपो पर गिर गया। इससे टेंपो में करंट फैल गया।

पिता-पुत्र को भी करंट लगा। वह चीखने लगे। मगर, बारिश होने की वजह से बाहर नहीं आ सके। गली में भी लोग मदद नहीं कर सके। बाद में किसी तरह क्षेत्र के लोगों ने तार को हटाया। तब कहीं पिता-पुत्र को बाहर निकाला। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले गए लेकिन डॉक्टरों के परीक्षण के बाद उन्हे मृत घोषित कर दिया गयाl घटना से  पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि बारिश के दौरान बिजली का तार टूटकर गिरने से लोडर टेंपो चालक और उसके बेटे की मौत हो गई। एक घर की सप्लाई के लिए लगा तार टूटने से टेंपो में करंट फैल गया था। पिता-पुत्र को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

Most Popular