यूक्रेन संकट : रूसी सेना अब कीव पर कब्जे के लिए अंतिम तैयारी कर चुकी है। रूस-यूक्रेन युद्ध 16वें दिन में प्रवेश कर गया और रूसी सेना ने राजधानी कीव को दो तरफ से घेर लिया है। पूर्व में ब्रोवरी व उत्तर में इरपिन पर हमले तेज हो गए हैं। कीव पर टैंक व एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से हमले बढ़ गए हैं। रूस ने यूक्रेन पर चढ़ाई के लिए क्रीमिया के मार्ग को भी वैकल्पिक योजना के रूप में रखा है।
इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर की रिपोर्ट में बताया गया है कि रूसी सेना उत्तर से क्रीमिया के रास्ते झेपोरीजिया की ओर बढ़ रही है। रूसी सेना यूक्रेन पर टैंक, पैराट्रूपर्स, इंफेंट्री, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से हमला कर रही है। उधर, यूक्रेन का दावा है कि उसने ब्रोबरी में 5 रूसी टैंक नष्ट कर दिए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, 60 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला अब कीव के और नजदीक पहुंच गया है।
काफिले के सैनिक अब इधर-उधर फैलकर फिर से तैनात हो चुके हैं। सैन्य विश्लेषकों कहना है कि रूसी टैंक शहर के बाहरी इलाके से मात्र 27 किमी दूर रह गए हैं। इस बीच, शुक्रवार को यूक्रेनी सेना ने कीव के पास काउंटर अटैक किया है। यूक्रेनी सेना ने इरपिन में भी रूसी हमले रोकने में कामयाबी पाई है।
