India

उत्‍तराखंड: आज उत्‍तराखंड में कई जगह भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्‍टर

भूकंप: रविवार की सुबह उत्‍तराखंड में कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह झटके देहरादून से लेकर उत्‍तरकाशी तक महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 4.7 रिक्‍टर रही। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:33 बजे राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी, बड़कोट, टिहरी और मसूरी में लोगों ने भूकंप महसूस किया।

बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर टिहरी जनपद में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मैग्नीट्यूड मापी गई।

विज्ञानियों के मूताबिक 5 से ऊपर रिक्टर के झटके या उसके ऊपर के रिक्टर के भूकंप में नुकसान की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।

Most Popular