Uttar Pradesh

यूपी: शादी की खुशियों में मातम, बरात रवाना होने से पहले मोबाइल पर बात करते-करते छत से गिरा दूल्हा, खुशियों के बीच पसरा मातम

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के एक परिवार में खुशियों के बीच मातम पसर गया। बरात रवाना होने से पहले दिल्ली पुलिस के सिपाही की छत से गिर जाने के कारण मौत हो गई। बताया गया कि दूल्हा मोबाइल पर बात करते-करते अपने घर की छत पर पहुंचा और इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गिर गया। छत से गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबी निवासी दिल्ली पुलिस के 30 वर्षीय सिपाही अनुज पुत्र रविंद्र की बरात रविवार को गाजियाबाद के लोनी जानी थी। शनिवार देर रात तक घर पर डीजे बजता रहा। रविवार सुबह बराती तैयार हो रहे थे। इसी दौरान अनुज के मोबाइल पर किसी की कॉल आई। अनुज बात करते हुए छत पर चला गया। बात करते-करते ही वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई।

उधर, सूचना मिलने पर एसपी देहात, सीओ बुढ़ाना व स्थानीय पुलिस गांव में पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Most Popular