Other states

यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के हुआ पार

IMD ने दिल्ली में orange अलर्ट जारी किया है। शनिवार को मध्यम बारिश और निचले इलाकों में जलजमाव की आशंका जाहिर की है। दिल्ली प्रशासन ने शुक्रवार को बाढ़ का अलर्ट जारी किया और यमुना के मैदानी इलाके में रह रहे लोगों से स्थान खाली कराने के प्रयास तेज कर दिए। राजधानी में यमुना के डूब वाले इलाकों में भारी बारिश के बीच जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया है।

IMD ने राजस्थान के लिए ‘Red Alert’ जारी कर राज्य के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश का अनुमान लगाया है, मध्यप्रदेश के लगभग आधे हिस्से में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जहां अब तक औसत से तीन फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में 4 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका है।

Most Popular