दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर मुरादाबाद के समीप हुई भीषण बस दुर्घटना ,बस में 50-60 यात्री सवार

मुरादाबाद : दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर मुरादाबाद के समीप सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। पंजाब से चलकर पिलीभीत जाने वाले एक डबल डेकर बस और एक डीसीएम ट्रक के बीच भीषण भिड़त हुई। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान गई है। हालांकि, वहाँ पर उपस्थित लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। बताया जाता है कि बस ने पीछे से डीसीएम को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 
5 यात्रियों के मारे जाने की खबर

मुरादाबाद शहर के एसपी अमित आनंद ने बताया कि दिल्ली को रामपुर से जोड़ने वाले राजमार्ग पर यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस सड़क हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घायल लोगों के उपचार पर नजर रखने के लिए कहा है।
बस में 50-60 यात्री सवार थे
घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। बताया जाता है कि बस में करीब 50 से 60 यात्री सवार थे जबकि डीसीएम में भी करीब दो दर्जन लोग सवार थे। हादसे की यह घटना मुरादाबाद के पकबाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है।  घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *