✍️ विकास शुक्ला
अयोध्या
बीमारी ने छीनी जिंदगी तो मदद की आस लिए परिवार के घर पहुँच तेरहवीं संस्कार को इलाक़ाई भाजपा विधायक ने हाथ बढ़ाया गरीबी और आर्थिक तंगी ने बीमार शीतला प्रसाद पाण्डेय की छीनी जिन्दगी तो बेबश परिवार का सहारा बने भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने पीड़ित के घर पहुँच तेरहवीं संस्कार को दी आर्थिक मदद। तारुन ब्लाक के नेतवारी चतुरपुर निवासी शीतला प्रसाद पाण्डेय अर्से से बीमार चल रहे थे। बड़े भाई जगदम्मा प्रसाद पाण्डेय भी बीमार चल रहे। दोनो भाइयो के बीच खेती बारी भी नही है। विधायक ने परिवार की तंगी हालत देख कर कहा कि हर संभव मद्त मेरे द्वारा परिवार को मिलती रहेगी और मैं इस परिवार के साथ खड़ा रहूँगा। इस अवसर पर भाजपा नेता रंजीत वर्मा,दिलीप वर्मा, शिक्षक नेता राजेश दुबे,बब्लू मिश्रा,अनिल पाण्डेय,सहित कई अन्य पार्टी नेता रहे मौजूद।