India

BREAKING NEWS: आज से विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने छह दिवसीय ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस दौरे की करेंगे शुरुआत

क्वाड बैठक: बृहस्पतिवार यानि आज से विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने छह दिवसीय ऑस्ट्रेलिया और फिलीपींस दौरे की शुरुआत करेंगे। विदेशमंत्री की दो देशों की यात्रा की घोषणा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के अपने समकक्षों के साथ मेलबर्न में 11 फरवरी को चौथी क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह पिछले साल फरवरी में हुई मंत्रियों की डिजिटल बैठक के बाद क्षेत्रीय रणनीतिक मुद्दों एवं स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के उनके साझा दृष्टिकोण पर विचारों का आदान-प्रदान करने का एक अवसर होगा।

विदेशमंत्री के रूप में 10 से 13 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा इस देश की उनकी पहली यात्रा होगी। वहीं, 13 से 15 फरवरी तक विदेश मंत्री की फिलीपींस की यात्रा दक्षिण पूर्व एशियाई देश द्वारा ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल की तीन बैटरी खरीदने को लेकर भारत के साथ करीब 2,083 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर करने के दो हफ्ते बाद होने वाली है।

क्वाड बैठक में भाग लेने के अलावा जयशंकर 12 फरवरी को अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने के साथ 12वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा, बैठक में मंत्री भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उसी दिन विदेशमंत्री जयशंकर पायने के साथ विदेश मंत्रियों के साइबर रूपरेखा संवाद के उद्घाटन बैठक की सह अध्यक्षता भी करेंगे।

Most Popular