Uttar Pradesh

ERRA NEWS EXCLUSIVE: *सीएचसी के चीफ लैब टेक्नीशियन का हुआ निधन।*

✍️ विकास शुक्ला

*अयोध्या।*
बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में तैनात चीफ लैब टेक्नीशियन हरिश्चंद्र का बीती सोमवार की रात निधन हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। जल्द ही उनका रिटायरमेंट भी था। बताया गया कि सोमवार दोपहर अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया। हालत गंभीर होने पर इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक एसके मौर्य द्वारा जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार न होने पर परिजन उपचार के लिए लखनऊ ले गए। लखनऊ में रात करीब 2 बजे मौत हो गई। चीफ लैब टेक्नीशियन हरिश्चंद्र की मौत की सूचना से अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर फैल गई।

Most Popular