गोवा चुनाव 2022 : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव मे गोवा की 40 विधानसभा सीटों को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। गोवा में भारतीय जनता पार्टी सत्ताधारी है l प्रचार अभियान जोरों पर है l बता दें कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर 14 जनवरी को मतदान होगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह फरवरी को शाम 4:30 बजे वर्चुअल माध्यम से गोवा की जनता से रूबरू होंगे। राज्य उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं और उत्तरी गोवा जिले की 20 विधानसभा सीटों की जनता को संबोधित करेंगे।
भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस रैली का प्रसारण 20 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन्स के माध्यम से किया जाएगा। सभी जगहों पर भाजपा नेताओं के अलावा 500 लोग रैली में शामिल होंगे।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पार्टी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, गोवा डेस्क इंचार्ज सीटी रवि और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेठ तानावड़े आदि नेता सावंत के विधानसभा क्षेत्र संखालिम में मौजूद रहेंगे। भाजपा नेताओं का कहना है कि रैली के दौरान निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का ध्यान रखा जाएगा।