यूपी का मौसम: यूपी में हो रही लगातार बारिश और नेपाल से नदियों में आ रहे बाढ़ के पानी के कारण प्रदेश के 24 जिलों में नदियों का जल स्‍तर उफान पर है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगातार भारी बारिश से सैकड़ों कच्चे-पक्के मकान गिर गए। इससे कई लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। 11 जिलों के 36 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। लखीमपुर, गोंडा, सीतापुर, फर्रुखाबाद, बहराइच, बाराबंकी, बदायूं, बलिया, आजमगढ़, गोरखपुर, अयोध्या,  वाराणसी, प्रयागराज में हालत ज्‍यादा खराब है।

इधर चक्रवाती परिस्थितियों के बीच मध्य यूपी और ब्रज मंडल में तेज हवा के साथ लगातार हुई बारिश ने कहर बरपा दिया।  भीषण बारिश के चलते हुए हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। बारिश के इस कहर से धान, मिर्च और बाजरा की फसल को भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती हवा का झोंका कमजोर पड़ चुका है इससे बारिश का सिलसिला गुरुवार से चार पांच दिनों के लिए थम जाएगा। वही मौसम विभाग के 19 सितंबर को भी बरसात के अनुमान को देखते हुए आगरा-मथुरा समेत ब्रज कई जिलों में 12 वीं तक के स्कूल-कॉलेजों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तर प्रदेश पर बने दबाव क्षेत्र के उत्तर पश्चिम की ओर गुजर जाने से पिछले कुछ दिनों से सक्रिय वेदर सिस्टम के क्रमशः कमजोर पड़ने के संकेत हैं। इससे बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। तटबंधों की सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है। इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार से प्रदेश में मानसून में सुस्ती के आसार जताए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *