महाराजगज विधायक जयमंगल कन्नौजीया:खेल को खेल की भावना से खेले। बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करना चाहिए

महाराजगज 6 अक्टूबर। खेल को खेल की भावना से खेले। खेल में हार जीत होती रहती है। दोनों ही टीमो को आगे हर समय बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास करना चाहिए।उक्त बातें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने पुरैना में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कबड्डी खेल का महा संग्राम कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहाकि खेल से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। भाई चारे को बढ़ावा मिलता है। खेल को अनुशासन खेल की भावना से खेलना आवश्यक है। इसी पर शारीरिक मानसिक विकास निर्भर है। खेलों के प्रति बच्चों की रूचि बढ़े। इस ओर राज्य सरकार नए-नए आयाम स्थापित कर रही है।अभी हाल में सम्पन्न एशियन ओलंपियाड में हमारे खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर मेडल लेकर देश का मान बढ़ाया है। वही देश के लोगो ने प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर अपने देश के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।विधायक ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी तथा आयोजक मण्डल को आगे भी इस तरह के आयोजन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश जॉयसवाल, जिला पंचायत सदस्य इफ्तिखार उर्फ टुनटुन ,जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन वर्मा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का बैज लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर मण्डल महामंत्री अरविंद चौधरी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम कोमल चौधरी, पूर्व भाजयूमो जिलाध्यक्ष व प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश जॉयसवाल, राकेश अग्रहरी, मण्डल अध्यक्ष भोला मल्ल, पूर्व प्रधान आशीष कन्नौजीया, मण्डल महामंत्री मन्नू जॉयसवाल,सुनील चौरसिया, सुरेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक ,खिलाड़ी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *