यूपी: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के गांजा और साधु-संतों को लेकर दिए विवादित टिप्पणी की हर तरफ निंदा हो रही है। सपा सांसद के विवादित बयान पर संत समाज नाराज है। उनके बयान पर BJP लगातार सवाल उठा रही है। इस बीच अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी और कहा कि अफजाल नेतागिरी करें हिंदू संतों की थाली में न झांके। संतों की थाली में क्या आ रहा है ये देखने का अधिकार आपको किसी ने नहीं दिया है।
स्वामी जितेंद्रानंद ने राहुल गांधी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिया गया बयान गैरजिम्मेदाराना है। अयोध्या में समाज के सभी तबके के लोग पहुंचे थे वहां मजदूर ही नहीं डोमराजा तक को निमंत्रण था अपने इस अज्ञानता का परिचय उन धूर्त लोगों के बीच दें जिनका सनातन से लेना देना नहीं है।
गौरतलब है कि गाजीपुर के समाजवादी पार्टी सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा को कानूनी दर्जा दिलाने की मांग की और इसके साथ ही विवादित बयान देते हुए कहा था कि जब शराब और भांग को कानूनी दर्जा प्राप्त है तो गांजे को भी अवैध से वैध किया जाना चाहिए। कहा बड़े बड़े धार्मिक कार्यक्रमों में लोग गांजा पीते हैं कहा साधु संत भी गांजा शौक से पीते है इस बयान पर संत समाज ने आपत्ति जताई है। अतः सपा सांसद अफजाल अंसारी के इस बयान से साधु-संतों में आक्रोश है।