जौनपुर: उत्तर प्रदेश में इन दिनों घनघोर बारिश हो रही है। भारी बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग ने UP में अगले तीन दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है। इस बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर के महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंसा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 20 वर्षीय बेटा लवकुश बुरी तरह से झुलस गया। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए थाने पर लाया गया और घायल पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक सवसा गांव के अशोक सरोज की पत्नी गीता सरोज (42) कच्ची दीवार से बने छप्पर के घर में सो रही थी। वहीं बगल में उसका बेटा भी दूसरी चारपाई पर सो रहा था। इस दौरान गरज-चमक के साथ हो रही बारिश के बीच गीता देवी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही गीता की मौत हो गई। वहीं पास में मौजूद चारपाई पर सो रहा बेटा लवकुश (20) बुरी तरह झुलस गया। बिजली की गिरने की आवाज सुनकर बगल के छप्पर में सो रही गीता देवी की पुत्री अंतिमा (18) जब मौके पर पहुंची तो मां और भाई को देखकर हैरान रह गई। उसकी चीख- पुकार सुनकर चाचा शिवकुमार मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर दोनों को जिला अस्पताल भेजा। जहां गीता को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बेटे का इलाज किया जा रहा है।
मौके पर राजस्व टीम व थानाध्यक्ष ओपी पांडेय टीम के साथ पहुंचे और कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान पति लवकुश सिंह ने हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।