काशी विश्वनाथ धाम: गुरुवार को काशी विश्वनाथ धाम मंदिर के झरोखे के पास शॉर्ट सर्किट की घटना को मंदिर प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। काशी विश्वनाथ धाम में शॉर्ट सर्किट की घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा को और बेहतर बनाने की योजना है। यहां विशेषज्ञों की सलाह के बाद सुरक्षा व संरक्षा के इंतजाम में बदलाव होंगे।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा और आधुनिक किया जाएगा। मंदिर में शॉर्ट सर्किट की घटना के बाद पूरे परिसर की बिजली, पानी और यात्री सुरक्षा के लिए इंतजाम को नए सिरे से करने की तैयारी है। सुरक्षा और संरक्षा के मानकों को और बेहतर बनाने के लिए विशेषज्ञों की राय ली जाएगी। विशेषज्ञों की राय के आधार पर पूरे परिसर के सुरक्षा इंतजाम में बदलाव भी किए जाएंगे।
श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा और संरक्षा व्यवस्था के इंतजाम अत्याधुनिक बनाए गए हैं। बिजली और आग से बचाव के लिए पूरे परिसर को अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। मंदिर प्रशासन ने अभी तक वर्तमान सत्र में तीन बार फायर और सेफ्टी ऑडिट भी कराया है।
आपको बता दें कि गुरुवार की भोर लगभग 4:30 बजे मंगला आरती के समय श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह के पूर्वी द्वार के ऊपर शार्ट सर्किट हो गया। इससे तार जलने लगा। बिजली कट गई और अंधेरा छा गया। दर्शन को कतार में लगे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। मंदिर की फायर ब्रिगेड टीम ने रैपिड फायर गैलन का प्रयाेग कर आग पर काबू पा लिया।