-पांच दिन तक चली परीक्षा में एक भी केंद्र पर नहीं हो पाई गड़बड़ी
-जनपद में कुल 31440 अभ्यर्थियों के लिए किए गए थे सभी इंतजाम
-अंतिम दिन की परीक्षा में कुल 3585 उपस्थित और 2703 अनुपस्थित रहे
-पहले दिन ही इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया था मुन्नाभाई
-डीएम व एसपी ने किया सभी परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण दिए निर्देश
-सभी परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर कड़ी चेकिंग से गुजारे गए अभ्यर्थी
-शनिवार को आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का रहा आखिरी दिन
-23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित हुई लिखित परीक्षा
-मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट,कक्ष निरीक्षक लगातार रहे एलर्ट मोड पर
-जिले के 6 परीक्षा केंद्रों पर दस पालियों में आयोजित हुई लिखित परीक्षा
-नकल रोकने को एलआईयू परीक्षा केंद्रों के आसपास लगातार रहा सक्रिय
-5 CO, 12 निरीक्षक, 3 क्यूआरटी के साथ तीन सेक्शन पीएसी रही मुस्तैद
महाराजगंज: सख्त और पर्याप्त व्यवस्था के बीच आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा जनपद के छह परीक्षा केंद्रों पर सुचितापूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। पुलिस और प्रशासन के इंतजामों के आगे नकलची और साल्वर गैंग की एक भी न चली। अंतिम दिन हुई परीक्षा में कुल 3585 उपस्थित और 2703 अनुपस्थित रहे। जनपद में पांच दिन तक हुई परीक्षा में कुल 17067 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, बाकी 14373 ने परीक्षा छोड़ दी। जनपद में कुल 31440 अभ्यर्थियों के लिए छह केंद्रों पर परीक्षा देने की व्यवस्था की गई थी।
शनिवार को आरक्षी भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन भी पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही के मूड में नहीं रहा। अंतिम परीक्षा की दूसरी पाली तक वही सख्त व्यवस्थाएं रहीं जो पहले दिन की पहली पाली से शुरू हुई थीं। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए रहे। इसके साथ ही महराजगंज इंटर कॉलेज, बीएस इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पीजी कॉलेज तथा महामाया पॉलीटेक्निक कालेज, जवाहर लाल पीजी कॉलेज,महराजगंज इंटर कॉलेज का भ्रमण कर ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
पांच दिन तक हो चुकी परीक्षा में पुलिस और प्रशासन के सख्त इंतजामों के बीच कोई भी नकलची और साल्वर परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल नहीं हो सका। पूरी परीक्षा के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमण करते रहे और परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने की कवायद में लगे रहे। पुलिस और प्रशासन के सख्त इंतजामों के बीच किसी भी केंद्र पर नकलची और साल्वर गैंग सेंधमारी नहीं कर पाए। पूरी परीक्षा प्रक्रिया को पुलिस व जिला प्रशासन ने किसी चुनौती से कम नहीं लिया।
पहले चरण के तीन दिनों तक हुई परीक्षा में सख्त सुरक्षा व चेकिंग इंतजामों की वजह से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा से दूरी बनाए रहे। पहले दिन की परीक्षा में 3040 और दूसरे दिन की परीक्षा में 2945 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी जबकि तीसरे दिन की परीक्षा में 3416 उपस्थित और 2872 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। चौथे दिन 2943 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। बाकी 2813 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को छोड़ दी। जबकि पांचवे और अंतिम दिन कुल 3585 उपस्थित और 2703 अनुपस्थित रहे। भर्ती परीक्षा के पहले दिन 23 अगस्त की दूसरी पाली की परीक्षा में डा. बीआर आंबेडकर डिग्री कालेज में हरियाणा राज्य से आए अभ्यर्थी द्वारा इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने के प्रयास से तीनों दिन व्यवस्थाएं अधिक चौकस रहीं। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही अभ्यर्थियों की सघनता से चेकिंग की गई ताकि कोई अनवांछित और प्रतिबंधित सामग्री लेकर कोई अंदर न जा सके। पूरी परीक्षा के दौरान अधिकारियों का सारा जोर एक-एक अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड चेक करने और उसकी डिटेल आधार कार्ड से मिलाने पर है। इसके बाद बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन ताकि एक भी गलत अभ्यर्थी जांच से बचकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश न कर पाए। इसी सख्ती का परिणाम रहा कि किसी भी केंद्र से कोई गड़बड़ी या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिल पाई और पूरी परीक्षा सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के पांच क्षेत्राधिकारीगण, 12 निरीक्षक,35 उप निरीक्षक, 58 हेड कांस्टेबल,62 कांस्टेबल, 20 ट्रैफिक पुलिस, एक वज्र पुलिस वाहन मय टीम सहित तथा तीन क्यूआरटी टीमों, 40 महिला कांस्टेबल, आपातकालीन स्थिति पर पीआरबी के 05 वाहन के साथ पी ए सी की तीन सेक्शन लगाई गई थी।