महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा में विभिन्न धाराओं में दो लोगों स्थानीय पुलिस ढूंढ रही थी जिन्हें सोमवार को चन्द्रिका पुत्र लखन उम्र 50 वर्ष व रुदल पुत्र लक्खन उम्र 47 वर्ष निवासी पतरेगवां टोला शितलापुर को उनके घर से सोमवार दोपहर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने दी।