महराजगंज: जिलाधिकारी श्री अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा द्वारा आज मुहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु विभिन्न निर्धारित जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया गया।

दोनो वरिष्ठ अधिकारी भिटौली, परतावल होते हुए श्यामदेउरवा पहुंचे और बड़हरा बारईपार में स्थिति की जानकारी ली। इसके उपरांत दोनो अधिकारी घुघली होते हुए सिसवा में कुइयां और मिस्कारी टोला में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। पुनः दोनो अधिकारी निचलौल, सिंदुरिया होते हुए नगर चौकी पहुंचे।


नगर तिराहे पर दोनो अधिकारियों जुलूस संबंधी तैयारियों की जानकारी ली और एसडीएम सदर को आवश्यक निर्देश दिया।

पूरे जनपद में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और कहीं से कोई अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली।