देश में कोरोना: पिछले एक सप्ताह से मौतों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है। देश में कोरोना संकट का दौर जारी है। इस महामारी से निपटने के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक कई एहतियाती कदम उठा रही है। कुछ दिनों से कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहे देश में अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं।
देश में कोरोना संकट के बीच आज राहत की खबर आई है। दरअसल, आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है और सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। मामले कम होने के बादजूद मृतकों की संख्या में आज बढ़ोतरी देखी गई है। लगातार तीसरे दिन कोरोना ने 1000 से अधिक लोगों की जान ले ली है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए हैं और 1241 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक लाख 67 हजार 882 (1,67,882) लोग स्वस्थ भी हुए। वहीं देश में सक्रिय मामले घटकर 7,90,789 हो गए हैं। रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह घटकर 4.44 फीसदी हो गई है।
जिन राज्यों में कोरोना सबसे अधिक मामले हैं उनमें केरल पहले स्थान पर है जहां कि 23,253 नए मामले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (7142) कर्नाटक(5339), तमिलनाडु (3971) और राजस्थान (3738) शामिल हैं। कुल नए मामलों में से 64.75 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं। इसमें केरल से सबसे ज्यादा 34.66 फीसदी मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अब तक कुल 171 करोड़ 28 लाख 19 हजार 947 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुकी है। बीते दिन 46 लाख 44 हजार 382 टीके लगाए गए।
