Politics

यूपी चुनाव 2022: यूपी में सियासी उठापटक के बीच सीएम योगी आज लखीमपुर खीरी में करेंगे पांच सभाएं

यूपी चुनाव 2022: यूपी चुनाव 2022 को देखते हुए चुनावी समर्मियां काफी तेज हो गयी है, यूपी में सियासी उठापटक का दौर जारी है। प्रदेश मे मौसम भले ही ठंड का है, लेकिन चुनावी तापमान बढ़ा हुआ है। चुनाव प्रचार जारी है, बड़े बड़े चुनावी वादे किये जा रहे है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले में पांच सभाएं संबोधित करेंगे।

फिलहाल लखीमपुर में होने वाली उनकी रैली स्थगित हो गई है। अब वह सदर एवं श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त चुनावी रैली फरधान के किसान इंटर कॉलेज में करेंगे।भाजपा प्रवक्ता रमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सीएम योगी निघासन व धौरहरा विधानसभा की संयुक्त रैली ढखेरवा चौराहे पर सुबह 11:15 करेंगे।

इसके बाद गोला विधानसभा क्षेत्र की रैली पब्लिक इंटर कॉलेज मैदान पर 12:30 बजे, मोहम्मदी विधानसभा की रैली कस्बे के रामलीला मैदान पर डेढ़ बजे, कस्ता विधानसभा की रैली कस्ता कस्बे के चौराहे पर ढाई बजे और अंत में लखीमपुर व श्रीनगर विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली फरधान के किसान इंटर कॉलेज में शाम 3:30 बजे होगी।

Most Popular